देहरादून में रायुपर के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। वहीं लाडपुर के पास सोमवार सुबह एक एंबेसडर व स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गई।
जंगल में युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना पर चौकी प्रभारी बालावाला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक पेड़ पर मफलर बांधकर लटका हुआ था। उसके गले में स्कूल का आईडी कार्ड भी था।
यह मामला रविवार को सामने आया। गले में लटके आईडी कार्ड के आधार पर मृतक युवक की पहचान अभिषेक बिष्ट पुत्र बिजेंद्र सिंह बिष्ट, उम्र 17 वर्ष, निवासी लेन न. 01 बृंदावन विहार, बालावाला, थाना रायपुर के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने बताया गया कि मृतक युवक राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के पिता की मौजूदगी में पंचायतनामा किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा गया।
जंगल में युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना पर चौकी प्रभारी बालावाला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक पेड़ पर मफलर बांधकर लटका हुआ था। उसके गले में स्कूल का आईडी कार्ड भी था।
यह मामला रविवार को सामने आया। गले में लटके आईडी कार्ड के आधार पर मृतक युवक की पहचान अभिषेक बिष्ट पुत्र बिजेंद्र सिंह बिष्ट, उम्र 17 वर्ष, निवासी लेन न. 01 बृंदावन विहार, बालावाला, थाना रायपुर के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने बताया गया कि मृतक युवक राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के पिता की मौजूदगी में पंचायतनामा किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा गया।
एंबेसडर व स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर, आठ लोग घायल
रायपुर में लाडपुर के पास सोमवार सुबह एक एंबेसडर व स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर रायपुर पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों के नाम :
01: अरविंद सिंह चड्ढा, पुत्र जीएस चड्ढा, आयु 58 वर्ष, निवासी: रेसकोर्स, (वाहन संख्या: यू0के0-07-के-4544 एंबेसडर)
02: कमल मेहता, पुत्र राजेन्द्र मेहता, आयु 15 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
03: राजेन्द्र मेहता, पुत्र लक्ष्मण सिंह मेहता, आयु 44 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
04: रीना, पुत्री राजेन्द्र मेहता, आयु 14 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
05: विमला, पत्नी राजेन्द्र मेहता, आयु 36 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
06: हेमा, पत्नी मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून
07: आरूषि, पुत्री मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून
08: विकास, पुत्र तमा क्षेत्री, उम्र 21 वर्ष, निवासी: आमवाला, रायपुर देहरादून, ( वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-6512 स्विफ्ट डिजायर)
घायलों के नाम :
01: अरविंद सिंह चड्ढा, पुत्र जीएस चड्ढा, आयु 58 वर्ष, निवासी: रेसकोर्स, (वाहन संख्या: यू0के0-07-के-4544 एंबेसडर)
02: कमल मेहता, पुत्र राजेन्द्र मेहता, आयु 15 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
03: राजेन्द्र मेहता, पुत्र लक्ष्मण सिंह मेहता, आयु 44 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
04: रीना, पुत्री राजेन्द्र मेहता, आयु 14 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी देहरादून
05: विमला, पत्नी राजेन्द्र मेहता, आयु 36 वर्ष, निवासी: कचहरी परिसर, मसूरी, देहरादून
06: हेमा, पत्नी मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून
07: आरूषि, पुत्री मनोज सिंह, निवासी: गली नं0 1, निकट दूरदर्शन केन्द्र तपोवन, राजपुर देहरादून
08: विकास, पुत्र तमा क्षेत्री, उम्र 21 वर्ष, निवासी: आमवाला, रायपुर देहरादून, ( वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-6512 स्विफ्ट डिजायर)